पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की पुकार आखिर सुन ली गई है। महाराष्ट्र के बिजनसमैन संदीप थोराट ने आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे इस खिलाड़ी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। थोराट ने कांबली को एक लाख रुपये महीने की जॉब ऑफर की है। हाल ही में कांबली ने अपने आर्थिक संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका गुजारा सिर्फ बीसीसीआई से मिल रही 30 हजार रुपये मासिक पेंशन से हो रहा है। और यही उनकी कमाई का इकलौता जरिया है। कांबली काफी प्रतिभाशाली थे लेकिन वह इसके साथ न्याय नहीं कर सके। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले।
कांबली ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं, जो पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर है। मैं इस समय पूरी तरह बोर्ड से मिलने वाली पेंशन पर ही निर्भर हूं। यही मेरी कमाई का इकलौता जरिया है, जिसके लिए मैं बोर्ड का शुक्रगुजार हूं। इससे मेरे परिवार को मदद मिलती है।’
कांबली ने कहा था, ‘मुझे काम चाहिए जहां मैं युवाओं के साथ काम कर सकूं। मैं जानता हूं कि मुंबई ने अमोल मजूमदार को अपना हेड कोच बनाया है लेकिन कहीं भी मेरी जरूरत हो, तो मैं मौजूद हूं। हम साथ खेले हैं और हम एक अच्छी टीम थे। और यही मैं चाहता हूं कि हम टीम के तौर पर साथ रहें। मैं मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से मदद की दरकार रखता हूं। मुझे क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी में जगह मिली थी लेकिन यह मानद जॉब है। मुझे अपने परिवार की देखभाल करनी है। मैंने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से कई बार कहा है कि अगर मेरी जरूरत हो तो मैं उपलब्ध हूं।’
इस बीच, कई मराठी समाचार वेबसाइट का कहना है कि कांबली को क्रिकेट से जुड़ी नौकरी नहीं मिली है। कांबली को सहयादरी इंडस्ट्री ग्रुप, मुंबई में फाइनैंस डिविजन की जॉब ऑफर हुई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांबली यह काम लेते हैं या नहीं।