Sanju Samson (L) posted a photo with collegemate Charu on Facebookभारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन शनिवार को कॉलेज की साथी और दोस्त चारुलता से शादी के बंधन में बंध गए।
होटल में सुबह हुए इस समारोह में करीबी रिश्तेदार, परिवार के सदस्य और मित्र मौजूद थे।
पढ़ें: ‘अपने कलौते बॉक्सिंग डे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने पर आज तक पछतावा है’
केरल रणजी टीम के सदस्य और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के इस 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में चारुलता से पांच साल के लंबे संबंध की घोषणा की थी।
पढ़ें: जिस टीम में मेरा स्वागत हो, समर्थन मिले वहीं खेलना चाहूंगा- युवराज सिंह
संजू ने पारंपरिक परिधान पीला कुर्ता और धोती जबकि चारुलता साड़ी और आभूषण पहनी थीं। दोस्तों और क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिए शाम को भी एक कार्यक्रम आयोजित होगा।
संजू आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल 2013 में अधिकारिक ऑनलाइन वोटिंग में सत्र का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था।
संजू ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
(इनपुट-एजेंसी)