इंग्लैंड महिला टीम ने साराह ग्लेन (Sarah Glenn) और फ्रेया डेविस (Freya Davies) को भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले 17 सदस्यीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है. ऑलराउंडर साराह और तेज गेंदबाज डेविस अब रेचल हिहोए फ्लिंट ट्रॉफी के चौथे राउंड में क्रमश: सेंट्रल स्पार्क्स और साउथ ईस्ट स्टार्स के लिए खेल सकती हैं.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, “साराह और डेविस को इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और दोनों खिलाफ अब वनडे सीरीज की तैयारियों को देखते हुए अपनी क्षेत्रीय टीम के लिए खेलेंगी.”
इंग्लैंड और भारत के बीच ब्रिस्टल में 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. दोनों टीमों के बीच 2014 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर शेड्यूल
16-19 जून – इकलौता टेस्ट मैच: काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल)
27 जून – पहला वनडे: काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल)
30 जून – दूसरा वनडे: द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड (टॉन्टन)
3 जुलाई – तीसरा वनडे: न्यू रोड (वर्सेस्टर)
9 जुलाई – पहला टी20: काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्पटन)
11 जुलाई – दूसरा टी20: काउंटी ग्राउंड (होव)
15 जुलाई – तीसरा टी20: काउंटी ग्राउंड (चेल्म्सफोर्ड)