इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर को काउंटी क्लब ससेक्स का नया सहायक कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि टेलर काउंटी क्रिकेट में किसी पुरुष सीनियर टीम में स्पेशलिस्ट कोचिंग पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला होंगी।
द डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक साल 2019 में मानसिक स्वास्थय की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ये खिलाड़ी जल्द काउंटी क्लब ससेक्स के विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ काम करेगी।
ससेक्स क्लब के कोच जेम्स कर्टली ने कहा, “सारा के पास ना केवल खिलाड़ियों बल्कि हमारी पूरी टीम के माहौल से जोड़ने के लिए काफी कुछ है। वो विकेटकीपिंग की हुनर में बेहद कुशल है, लेकिन वो हमारे ग्रुप के साथ निजी तौर पर भी अच्छे से जुड़ सकेंगी।”
उन्होंने कहा, “वो किसी स्थिति में एक अलग नजरिया जोड़ती हैं और एक कोच के रूप में वो हमारे बोर्ड को नए विचार दे सकेंगी और वो एक बेहद शानदार संचारक भी हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वो हमारे सेट-अप के लिए अहम साबित होंगी।”
India vs England 3rd T20 Dream11 Prediction
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक डिसमिसल दर्ज करने वाली महिला विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस नई भूमिका पर इस महान खिलाड़ी ने कहा, “मैं अपने अनुभव और विशेषज्ञता को उनके साथ बांटकर उनकी मदद करना चाहती हूं। मैं चीजों को सरल रखने और बेसिक्स को निखारने में विश्वास रखती हूं ताकि खिलाड़ी अपने खेल का आनंद ले सकें और ग्लव्स से साथ खुद को साबित कर सकें।”
तीन बार एशेज और दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं टेलर ने इंग्लैंड के लिए 226 मैचों में सात शतक जड़े हैं। टेलर को तीन बार टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है। क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिनी जाने वाली टेलर ने दो साल पहले एंजाइटी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।