Advertisement

टेस्ट-टी20 टीम से सरफराज अहमद की छुट्टी; अजहर अली-बाबर आजम पाकिस्तान के नए कप्तान

टेस्ट-टी20 टीम से सरफराज अहमद की छुट्टी; अजहर अली-बाबर आजम पाकिस्तान के नए कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने के साथ टेस्ट और टी20 से ड्रॉप कर दिया है।

Updated: October 18, 2019 2:24 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
replaced

लंबे समय से जिस फैसले के कयास लगाए जा रहे थे आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसका ऐलान कर दिया है। खराब फॉर्म की वजह से सरफराज अहमद को टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह युवा बल्लेबाजों अजहर अली और बाबर आजम को क्रमश टेस्ट और टी20 की कप्तानी सौंपी गई है।

पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान अली ने कहा, "क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में पाकिस्तान की अगुवाई करने से बड़ा सम्मान कोई नहीं है। मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं और टीम के समर्थन के साथ आगे बढ़ने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मुझमें दिखाए गए भरोसे को सही साबित करने के लिए तैयार हूं।

वहीं आगामी टी20 विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए युवा बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। इस पर आजम ने कहा, "ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि टी20 में सरफराज अहमद की उपलब्धियों को आगे बढ़ाएं ताकि हम एक संतुलित, मजबूत और शक्तिशाली टीम बने।"

आजम ने कहा, "विश्व की नंबर एक (टी20) टीम का कप्तान बनना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं और सीखने के लिए भी तत्पर हूं। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए स्वाभाविक प्रगति है और मुझे खुशी है कि बोर्ड को मेरी काबिलियत पर विश्वास है।"

पाकिस्तान क्रिकेट में हुए इस बड़े बदलाव पर बोर्ड प्रमुख एहसान मनी ने कहा, "सरफराज की फॉर्म और आत्मविश्वास में कमी साफ दिख रही है और टीम के हित को देखते हुए उसे बाहर करने का फैसला लिया गया है और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहकर खुद पर काम करने का मौका दिया जा रहा है।"
Advertisement
Advertisement