×

पूर्व पाक गेंदबाज ने की स्‍वदेशी कोच की वकालत, बताई ये वजह

विश्‍व कप 2019 के दौरान पाकिस्‍तान की टीम पांचवें स्‍थान पर रही।

Pakistan Cricket TEam AFP

Pakistan Cricket Team (File Photo) @ AFP

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा है कि विदेशी कोच टीम का भला नहीं कर सकता है। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से टीम के लिए किसी विदेशी कोच को नियुक्त नहीं करने का अनुरोध भी किया।

पढ़ें:- प्रैक्टिस मैच में चमके पुजारा-रोहित, रहाणे-मयंक हुए सस्‍ते में आउट

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेलने वाले नवाज ने स्थानीय अख्बार डॉन से शुक्रवार को बातचीत में कहा कि विदेशी कोच सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में ज्यादा समय के लिए नहीं रहना चाहते हैं, जोकि देश के लिए लाभदायक नहीं है।

उन्होंने कहा, “विदेशी कोच पाकिस्तान में ज्यादा समय नहीं रह सकता और फिर ना ही वे देश के विभिन्न शहरों में ज्यादा दौरा करने में रूचि लेंगे। इसलिए, कोई भी देश पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करने के मकसद से काम नहीं कर सकता। इसी वजह से मेरा मानना है कि प्रतिभाशााली पाकिस्तानी कोच ही नियुक्त करना चाहिए।”

पढ़ें:- स्‍टीव स्मिथ की गर्दन पर लगी जोफ्रा आर्चर की बाउंसर, हुए बुरी तरह घायल

नवाज ने साथ ही अगले मुख्य चयनकर्ता के लिए अब्दुल कादिर का भी समर्थन किया। इसके अलावा उन्होंने प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प की कमान मिस्बाह उल हक को देने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, “मिस्बाह का कैम्प प्रमुख बनने से लगता है कि वह राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं।”

trending this week