ब्राजील का समर्थन करेंगे लेकिन मेसी का जादू देखना चाहतेे हैं गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बोले- मेसी के लिए यह बड़ा विश्व कप होगा।
फुटबॉल के मुरीद भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता के फुटबॉलप्रेमियों की तरह अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील का समर्थन करेंगे लेकिन वह लियोनल मेसी का कलात्मक खेल भी देखना चाहते हैं।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/womens-asia-cup-t-20-2018-india-face-pakistan-with-eyes-on-final-719023"][/link-to-post]
गांगुली ने कहा,‘ मैं मेसी का जादू देखना चाहता हूं। उन्होंने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है। उनके लिए यह बड़ा विश्व होगा।’
उन्होंने कहा कि रूस में विश्व कप में ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी पर नजरें होंगी। गांगुली ने श्रीलंका दौरे पर जा रही भारत की अंडर-19 टीम में चुने गए अर्जुन तेंदुलकर को भी शुभकामना दी।
उन्होंने कहा,‘ मैने उन्हें खेलते नहीं देखा है। उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ गांगुली ने यह भी कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है ।
उन्होंने कहा,‘ मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में जीतेगी। दक्षिण अफ्रीका में जिस तरह वनडे सीरीज में प्रदर्शन रहा, यदि उसे दोहरा सकें तो जीत तय है।’ भारत को तीन जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट खेलने हैं।
COMMENTS