एजबेस्टन: शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो भारतीय फैंस के मन में एक सवाल उठा- ईशांत तो हैं नहीं तो ओपनिंग कौन करेगा? क्या रोहित के साथ विराट पारी की शुरुआत करने उतरेंगे या फिर कोई और?
हालांकि कुछ देर बाद फैंस हैरान रह गए जब रोहित और ऋषभ पंत की जोड़ी मैदान पर उतरते दिखी। और इसके बाद उन्होंने कमाल का खेल दिखाया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को यह आइडिया बहुत पसंद आया। इसके साथ ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ की।
भारत ने इस मैच में 49 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है।
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन। भुवी टॉप क्लास रहे हैं। पंत से ओपनिंग करवाने का आइडिया मुझे पसंद आया। टीम इंडिया को शानदार तरीके से सीरीज जीतने पर बधाई।’
महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। सचिन ने ट्वीट की, ‘टीम इंडिया की दमदार जीत। इंग्लैंड को आसानी से टी20 सीरीज में हराया। शाबाश। ऐसे ही जारी रहे।’