Advertisement

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में Ravi Bishnoi ने ली हैट्रिक, NZ के खिलाफ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में Ravi Bishnoi ने ली हैट्रिक, NZ के खिलाफ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

रवि बिश्‍नोई ने आंद्र प्रदेश के खिलाफ शुरुआती बल्‍लेबाजों को तीन गेंदों पर आउट कर दिया.

Updated: November 8, 2021 3:52 PM IST | Edited By: India.com Staff
Ravi Bishnoi Hattrick: सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2021 के मुकाबले में सोमवार को राजस्‍थान के गेंदबाज रवि बिश्नोई का जलवा देखने को मिला. आंद्र प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान बिशनोई ने हैट्रिक अपने नाम की. पांचवें ओवर में उन्‍होंने अश्विन हैबर, रिकी भूई और पिनिन्‍ती तपस्‍वी का विकेट चटकाया. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर रवि बिशनोई ने आगामी न्‍यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश की है.

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. अदित्‍य गढ़वाल शून्‍य पर आउट हुए. इसके बाद तीसरे ओवर में रवि बिश्‍नोई ने हैट्रिक ली. उन्‍होंने इस ओवर की पहली गेंद पर अश्विन हैबर को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर बोल्‍ड कर दिया. नंबर-4 पर बल्‍लेाजी के लिए आए रिकी भूई अगली ही गेंद पर बोल्‍ड हो गए. इसके बाद अगली गेंद पर पिन्‍नीती तपस्‍वी एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए.

इससे मैच से पहले सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में राजस्‍थान के पहले दो मैचों में भी टीम को जीत दिलाने में रवि बिश्‍नोई ने अहम भूमिका निभाई थी. बिश्नोई जम्‍मू कश्‍मीर के खिलाफ मैच के दौरान अपने चार ओवरों में दो विकेट लेकर 25 रन दिए थे. जिसकी मदद से कश्‍मीर की टीम महज 144 रन ही बना पाई. राजस्‍थान ने सात गेंद पहले ही इस मैच को जीत लिया था.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. अगले महीने आईपीएल 2022 के लिए ऑक्‍शन भी होने हैं. ऐसे में एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन के दम पर रवि बिश्‍नोई टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement