×

शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक की बॉलिंग का उड़ाया मजाक, कहा- स्पीड से कुछ नहीं होता...

इस साल IPL के 15वें सीजन में तेज गेंदबाजों का काफी बोलबाला रहा और उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया।

Twitter

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2021 के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। शाहीन अफरीदी सटीक लाइन और लैंथ के साथ तेज गेंदबाजी करते हैं जो उन्हें बाकी तेज गेंदबाजों से जुदा करती है।

इस साल IPL के 15वें सीजन में तेज गेंदबाजों का काफी बोलबाला रहा और उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया। इस पर अब शाहीन अफरीदी ने अपनी राय रखी है। अफरीदीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिना लाइन और लैंथ के तेज गेंदबाजी किसी काम की नहीं है।

अफरीदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि बल्लेबाजों को छकाने के लिए गेंद को स्विंग करना उतना ही जरूरी है जितना कि गति। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी गति बढ़ाने पर काम कर रहे हैं ताकि वह अपनी लाइन, लेंथ और स्विंग के साथ और भी प्रभावी हो सके।

अफरीदी ने कहा, “रफ्तार से कुछ नहीं होता है। मैंने इतनी तेज गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोचा था। मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं, रफ्तार किसी काम की नहीं है। अगर आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है तो आप बल्लेबाज को आसानी से नहीं छका सकते। फिर भी मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं ताकि मेरी गति भी बढ़ सके। उम्मीद है मैं और रफ्तार हासिल कर पाउंगा और मेरी लाइन और लेंथ भी बेहतर हो जाएगी।”

शाहीन अफरीदी के इंटरनेशनल करियर पर नडर डालें तों, उन्होंने 24 टेस्ट मैच में 95 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें उनका औसत 25 का रहा है। वहीं, 30 वनडे मैचों में उनके नाम 59 विकेट और 40 T20I मैचों में 47 विकेट दर्ज हैं। यही नहीं, शाहीन तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। अफरीदी जल्द ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे जिसका आगाज 8 जून से रावलपिंडी में होगा।

trending this week