Advertisement

शाहीन तो चले लंदन की ओर, विश्व कप से पहले की जा रही ठीक होने के उम्मीद

शाहीन तो चले लंदन की ओर, विश्व कप से पहले की जा रही ठीक होने के उम्मीद

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी आजकल चोट की वजह से टीम से बाहर है, जिसके चलते वह रविवार को भारत के खिलाफ दूर बैठे मैच का आनंद लेते हुए नजर आए थे, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि शाहीन शाह आफरीदी चोट का इलाज कराने लंदन के लिए रवाना हो गए है।

Updated: August 30, 2022 11:19 AM IST | Edited By: Shanu Tomar
दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि शाहीन शाह आफरीदी लंदन के लिए उड़ान भर चुके है, जहां वह अपनी चोट का इलाज करवाएंगे। पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, 'शाहीन शाह आफरीदी को चोट से ठीक होने के लिए आराम की काफी जरूरत है और लंदन दुनिया में कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिकवरी जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, इसलिए, हमने उन्हें वहां भेजने का फैसला किया है।'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, 'चिकित्सा विभाग लंदन में उनकी रोज चोट में सुधार होने के लिए नजर रखेगा और हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।'

लंदन में शाहीन पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल की निगरानी में रहेंगे, जिसमें लंदन के डॉ इम्तियाज अहमद और डॉ जफर इकबाल भी शामिल हैं।

2016 से, डॉ इम्तियाज क्वींस पार्क रेंजर्स फुटबॉल क्लब में चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख रहे हैं, जबकि डॉ जफर 2015 से क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब में स्पोर्ट्स मेडिसन के प्रमुख हैं, वह लिवरपूल एफसी और केंट काउंटी क्लब के साथ भी काम कर चुके हैं।

शाहीन को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फिल्डिंग करते समय चोट लग गई थी। ICC टी20 विश्व कप 2022 से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है, हालांकि उनकी वापसी का फैसला पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल करेगा।

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी हाल ही के दिनों में चोटों से  काफी जूझ रही है। शाहीन के बाद उनकी जगह नसीम भी भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में चोटिल हो गए। यहां तक कि विकेटकीपर रिजवान भी एशिया कप के पहले मैच में पूरी तरह फिट नजर नहीं आए हैं।

एजेंसी - आईएएनएस
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement