MS Dhoni, Shahid Afridi © Getty Imagesऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टी20 टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं। बीसीसीआई ने आगामी योजनओं को मद्देनजर रखते हुए धोनी को टी20 स्क्वाड से बाहर किया है। बोर्ड के इस ऐलान के बाद से ही धोनी के संन्यास लेने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का कहना है कि कोई दूसरा शख्स धोनी को संन्यास लेने के लिए कहने का हक नहीं रखता।
आफरीदी ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, “धोनी ने टीम इंडिया के लिए जो किया है वो कोई और नहीं कर सकता और किसी को भी उन्हें संन्यास लेने के लिए कहने का हक नहीं है। 2019 में टीम इंडिया के मौके बढ़ाने के लिए धोनी का वहां रहना जरूरी है।”
इस दौरान आफरीदी ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में बात की। आफरीदी ने कहा, “विराट कोहली मेरे पसंदीदा कप्तान हैं लेकिन बतौर कप्तान उन्हें और बेहतर होने की जरूरत है।” फिलहाल कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल सिडनी में खेला जाएगा।