बाबर आजम और युसूफ पर जमकर बरसे शाहिद आफरीदी, सरफराज को टीम में लाने की मांग
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, एक कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए और यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट रखकर संभव होता है
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम टीम की रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते हैं. शाहिद आफरीदी ने चयन मामलों में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने पर पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ की आलोचना भी की है.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने मुल्तान में सोमवार को पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. 22 साल बाद पाकिस्तान की टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से हराया था.
अफरीदी ने एक टीवी चैनल से कहा कि एक कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए और यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट रखकर संभव होता है. इसका मतलब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए. अगर आप अपने सीनियर खिलाड़ियों के बजाय बाहरी लोगों से सलाह लेना शुरू कर देते हैं तो फिर नुकसान होता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 Auction: 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, सबसे पहले इन प्लेयर्स की होगी नीलामी
बल्लेबाजी कोच यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की असंगत फॉर्म के बारे में बात की. पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा की टीम चयन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया बर्दाश्त कर सकती है बस एक हार, उसके बाद खेल खल्लास... WTC फाइनल का पूरा समीकरण समझिए
सरफराज अहमद को टीम में लाने की मांग:
अफरीदी ने कहा कि मेरा मानना है कि युसूफ ने अच्छा जवाब नहीं दिया और मुझे लगता है कि रिजवान को विश्राम की जरूरत है और पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए.
Also Read
- बाबर आजम की पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल !, सोशल मीडिया पर भूचाल
- Babar Azam News: बाबर आजम को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है: मिसबाह
- PAK vs NZ ODI Highlights: नसीम का पंजा, बाबर-रिजवान की फिफ्टी, पाकिस्तान को आखिर नसीब हुई जीत
- कप्तानी पर उठे सवाल तो भड़के बाबर आजम, मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है
- लीजेंड्स लीग में खेलते नजर आएंगे शाहिद आफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, मुरलीधरन, श्रीसंत और उथप्पा
COMMENTS