Advertisement
शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा का कराची में हुआ निकाह, शाहीन अफरीदी ने भी की शिरकत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीम सिलेक्टर शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी का निकाह हो गया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीम सिलेक्टर शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी का निकाह हो गया है। अक्सा का निकाह 30 दिसंबर को कराची में नसीर नासिर खान के साथ हुआ। अफरीदी की बेटी की शादी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी शिरकत की जो इसी घर के होने वाले दामाद हैं। अक्सा के निकाह के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल हो रहे एक वीडियो में मौलवी नासिर को निकाह पढ़वाते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे शाहिद अफरीदी के साथ शाहीन भी खड़े हैं। शाहिद 5 बेटियों के पिता है जिनमें अक्सा सबसे बड़ी हैं। दूसरे नंबर पर अंशा अफरीदी है जिनका निकाह शाहीन से होना है। इसके बाद असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी का नंबर आता है।
अक्सा और नसीर के निकाह के खाने के मेन्यू का फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें कई लजीज व्यंजन शामिल हैं। इस मेन्यू में चपली कबाब, मटन चाप, मटन कुन्ना, पेशावरी कढ़ाही और पालक पनीर जैसी डिश हैं। वहीं, स्वीट्स में जलेबी, मालपूरा मलाई, आईसक्रीम और हलवा परोसे गए।
Shahid Afridi daughter Aqsa's Nikah in Karachi @SAfridiOfficial @iShaheenAfridi pic.twitter.com/Zd6USavkeB
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) December 30, 2022
अक्सा के निकाह के बाद अब अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा का निकाह शाहीन से जल्द हो सकता है। शाहीन चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। शाहीन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया में हुए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में लगी थी जिसमें पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अफरीदी को हाल ही में PCB के चीफ नियुक्त हुए नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाया है।
COMMENTS