VIDEO: एक ही ओवर में रोहित और विराट दोनों आउट! शाकिब ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में ये दूसरी बार है जब किसी गेंदबाज ने विराट और रोहित को एक ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई है।
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का ढाका में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन के रुप में पहला विकेट छठे ओवर में ही गिर गया। इसके बाद 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाकिब अल हसन ने 3 गेंद के भीतर ही रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट झटक लिया। इस तरह शाकिब ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शाकिब का ये पहला ओवर था जिसकी दूसरी गेंद पर रोहित क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरी गेंद पर श्रेयस ने सिंगल लिया और स्ट्राइक कोहली को थमा दी।
चौथी गेंद पर कोहली ने ड्राइव की कोशिश की लेकिन गेंद थोड़ी हवा में चली गई और शॉर्ट कवर पर कप्तान लिटन ने दाई ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया। इसके साथ ही शाकिब ने अपने पहले ही ओवर में रोहित और विराट के रुप में 2 बड़े विकेट अपने नाम कर लिए।
वनडे क्रिकेट में ये दूसरी बार है जब किसी गेंदबाज ने विराट और रोहित को एक ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई है। दोनों ही बार ये कमाल शाकिब अल हसन ने अपनी गेंदबाजी से किया है। यानी शाकिब ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।Captain Litton Das takes a magnificent catch. #ViratKohli? #IndiavsBangladesh pic.twitter.com/t3VZUH1P2P
— Sharnam Monga (@SharnamMonga31) December 4, 2022
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में कूदे मिस्बाह उल हक, बताया कौन है बेहतर
- IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
- सचिन और विराट की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं गिल, पर... : सबा करीम
- विराट को टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा, सौरभ गांगुली ने कही सीधी बात
COMMENTS