IPL 2021 की खातिर श्रीलंका से टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे Shakib Al Hasan
शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. शाकिब इस लीग में खेलने के लिए श्रीलंका से टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे.
शाकिब अल हसन @ICCTwitter
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आईपीएल नीलामी के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला लिया है. वह आईपीएल 2021 में खेलने के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को इसकी इजाजत भी दे दी है.
टेस्ट सीरीज से छुट्टी मिलने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि यह स्टार ऑलराउंडर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेगा. हालांकि यह सब उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के क्रिकेट ऑपरेशन चैयरमैन अकरम खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि बोर्ड ने शाकिब को अवकाश की मंजूरी दे दी है.
बता दें शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को चेन्नई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. शाकिब इससे पहले 2011 से 2017 तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं. बाद में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में ले लिया था. वह पिछला सीजन आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन के कारण नहीं खेल पाए थे.
अकरम ने क्रिकबज से कहा, 'शाकिब ने हाल ही में पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आईपीएल में खेलने के लिए श्रीलंका दौरे से हटने की बात लिखी थी. हम उन्हें इसके लिए इजाजत दे रहे हैं क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट खेलने के इच्छुक नहीं है तो उस पर दबाव डालने का कोई मतलब नहीं बनता.'
COMMENTS