टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे शेन बॉन्ड
आईसीसी आगामी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में करेगी।
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और गेंदबाजों के मेंटर के रूप में काम करेंगे।
बॉन्ड पहले भी राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं और वो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के दौरान वहां मौजूद होंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट को उम्मीद है कि बॉन्ड आईपीएल मे शामिल कीवी खिलाड़ियों को मूल्यवान इनपुट प्रदान कर सकते हैं।
T20 World Cup 2021: ICC ने किया T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बॉन्ड इससे पहले भी हमारे साथ रह चुके हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है। विश्व कप से पहले यूएई में आने से वह अपने साथ कुछ तकनीकी पहलू भी लेकर आएंगे जिससे टूर्नामेंट में मदद मिल सकती है।"
उन्होंने कहा, "बॉन्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और वह हमारे हाल के शिविरों में भी साथ थे। यह अच्छा है कि वह खिलाड़ियों के साथ मिल रहे हैं। मुझे पता है कि वह टीम को काफी ज्ञान और राय दे सकते हैं।"
COMMENTS