×

शेन वॉर्न ने लियोन के मजाक उड़ाने वाले मैट प्रायर को जमकर लताड़ा

टेस्ट मैच के चौथे दिन लियोन ने बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके मैच में जैक लीच को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था

Shane warne with Matt prior

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर को स्पिनर नेथन लियोन का मजाक उड़ाने के लिए आड़े हाथों लिया है।

पढ़ें: स्टोक्स को ‘महानतम’ बताने पर तेंदुलकर के फैंस के निशाने पर ICC

टेस्ट मैच के चौथे दिन लियोन ने बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके मैच में जैक लीच को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था। अगर लियोन उस रन आउट में सफल हो जाते तो मैच इंग्लैंड के बजाए ऑस्ट्रेलिया की झोली में होता, साथ ही एशेज सीरीज भी।

प्रायर और लियोन का विवाद काफी पुराना रहा है। लियोन की बड़ी गलती के बाद प्रायर ने उनकी टांग खिंचने का मौका नहीं छोड़ा और माखौल उड़ाते हुए इमोजी ट्वीट करते हुए लिखा ‘नेथन लियोन आराम से सो।’

इस पर वॉर्न ने प्रयार को लताड़ा और लिखा, ‘क्षमा करें? लियोन ने आपके साथ हंसी मजाक की थी, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस तरह का अपरिपक्व व्यवहार करें। बड़े होइए, इस तरह के मूर्खतापूर्ण कमेंट काफी हो गए। टेस्ट क्रिकेट और एशेज के एक बेहतरीन मैच का जश्न मनाइए।’


वॉर्न ने प्रायर का साथ देने वाले इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर क्रिस एडम्स को भी नहीं बख्शा जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर हार को बर्दाश्त न करने के आरोप लगाए थे।

प्रयार के ट्वीट के साथ एडम्स ने ट्वीट किया, ‘यह हमेशा से रहा है।’

पढ़ें: मिस्बाह उल हक के पाक टीम की कोच बनने की राह में सैलरी बन रही बाधा

इस पर वॉर्न ने लिखा, ‘हम सभी को टेस्ट क्रिकेट और बेन स्टोक्स तथा एशेज का जश्न मनाना चाहिए। यह वाहियात, बेकार बातें गैरजरूरी हैं। मैं इस तरह की छींटकशी के लिए तैयार रहता हूं और जवाब देता हूं, लेकिन मैट प्रायर और क्लब क्रिकेटर एडम्स की यह तो वाहियात और बचकाना हरकत है।’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी प्रायर से लियोन का मजाक न उड़ाने की बात कही थी।

trending this week