पॉर्न स्टार मारपीट मामले में शेन वॉर्न को क्लीनचिट
इंग्लैंड की पॉर्न स्टार ने शेन वॉर्न पर मारपीट का आरोप लगाया था
लंदन में पोर्न स्टार के साथ मारपीट मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न को क्लीनचिट मिल गई है। मामले पर लंदन पुलिस ने कहा कि हमने दिग्गज स्पिनर वॉर्न से पूछताछ की लेकिन बाद में हमने उन्हें बिना किसी आरोप के छोड़ दिया। वहीं क्लीनचिट मिलने के बाद वॉर्न ने कहा, ‘‘मीडिया में आ रही खबरों को पढ़कर मुझे झटका लगा था। मुझपर मारपीट के झूठे आरोप लगाए गए। जांच में मैंने पुलिस का पूरा साथ दिया। अब उनके पास सीसीटीवी देखने और गवाहों से बात करने का मौका होगा।’’ ये भी पढ़ें: ''विराट कोहली की टीम बन सकती है भारतीय इतिहास की सबसे महान टीम''
वॉर्न ने आगे कहा, ‘‘पुलिस ने मुझे बताया है कि मुझे उन्होंने आरोपों से बरी कर दिया है अब मुझपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये मामला अब खत्म हो गया।’’ इससे पहले वॉर्न तब विवादों में आ गए थे जब इंग्लैंड की पॉर्न स्टार वेलरी फॉक्स ने उनपर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पॉर्न स्टार के मुताबिक वॉर्न ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा था जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई थीं। फॉक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो भी शेयर की थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि वॉर्न के मुक्के के कारण मुझे चोट लगी। उन्होंने ये फोटो पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद पोस्ट की थी। साथ ही कैप्शन डाला, “महिला को मारकर अपने आपपर बड़ा गर्व कर रहे हो? घिनौने इंसान।”
नाइटक्लब में मौजूद लोगों ने द सन अखबार को बताया कि उन्होंने वॉर्न को मिस फॉक्स से बहस करते हुए देखा था, इसी बीच वह अपने चेहरे को पकड़े हुए जमीन पर गिर गई थीं। पोर्न स्टार की शिकात के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर दी थी। हालांकि अब पुलिस ने वॉर्न को क्लीनचिट दे दी है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब वॉर्न विवादों में आए हों, वॉर्न का करियर ही विवादों से भरा रहा है। वॉर्न मैदान के बाहर अपनी हरकतों की वजह से कई बार टीवी चैनलों की सुर्खियां बन चुके हैं।
Also Read
- पूर्व कोच का दावा, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इस फिरकी गेंदबाज की कमी
- पूर्व क्रिकेटर का दावा, अगर ऐसा हुआ तो भारत दौरे पर जीत ऑस्ट्रेलिया की होगी
- VIDEO: BBL में स्टीव स्मिथ के बल्ले का खौफ, गेंदबाज ने एक गेंद पर लुटाए 16 रन
- ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, न्यूजीलैंड को हुआ बड़ा नुकसान, भारत की बल्ले-बल्ले
- मिशेल मार्श को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट होने की उम्मीद
COMMENTS