वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारत की टीम पहली पारी तीसरे दिन 269 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इस तरह शार्दुल ने अर्धशतक की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया.
दरअसल, शार्दुल का द ओवल मैदान में ये लगातार तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने 57 और 60 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही ‘लॉर्ड’ शार्दुल टेस्ट इतिहास में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी धरती पर तीन 50+ स्कोर बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
यही नहीं, शार्दुल ठाकुर ने ओवल में लगातार 3 अर्धशतक जड़ते हुए डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में जगह बना ली है. ओवल में टेस्ट में सिर्फ 3 विदेशी बल्लेबाजों ने लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर शामिल हैं.
टेस्ट में ओवल के मैदान पर मेहमान खिलाड़ी द्वारा लगातार सर्वाधिक 50+ स्कोर
- शार्दुल ठाकुर – 3
- डॉन ब्रैडमैन – 3
- एलन बॉर्डर – 3
शार्दुल SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
SENA में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर (भारतीय)
- 5 – किरण मोरे (21 पारी)
- 4 – शार्दुल ठाकुर (13 पारी)
- 4 – कपिल देव (22 पारी)
- 4 – हरभजन सिंह (31 पारी)
केनिंग्टन ओवल, लंदन में टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर दर्ज करने वाले भारतीय
- 3 – राहुल द्रविड़ (5 पारियों में)
- 3 – गुंडप्पा विश्वनाथ (6 पारियों में)
- 3 – सचिन तेंदुलकर (6 पारियों में)
- 3* – शार्दुल ठाकुर (3 पारियों में)
भारत को 296 रनों पर ढेर करने के बाद Tea Break तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 196 रन की हो गयी है. उस्मान ख्वाजा 13 और मार्नुस लाबुशेन आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.