Sheldon Cottrell @ afp (file image)वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम की तारीफ की जब क्रिकेटरों ने जमैका में सेना के एक शिविर के दौरान उनसे मुलाकात की।
पढ़ें: CoA ने महिला टीम के कोच रमन की नियुक्ति की समीक्षा करने को कहा
यह भारतीय नेत्रहीन टीम का पहला जमैका दौरा है। वे तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज में जमैका की नेत्रहीन टीम से खेलेंगे।
कोट्रेल ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर अपने चिर-परिचित जश्न मनाने के अंदाज में सलाम किया।
पढ़ें: जोंटी रोड्स ने भारत की फील्डिंग कोच के लिए किया आवेदन
उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम जमैका के ऐतिहासिक दौरे पर। मैंने सेना के शिविर में उनसे मुलाकात की। इन खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों को सलाम।’
29 वर्षीय कोट्रेल ने विंडीज की ओर से अब तक 2 टेस्ट, 23 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में कोट्रेल के नाम 2 जबकि वनडे में 29 विकेट दर्ज हैं। टी-20 में इस कैरेबियाई गेंदबाज ने 20 विकेट निकाले हैं।