पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने जैसे ही कश्मीर को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ बयान दिया भारतीय टीम के खिलाड़ियों में मानों उन्हें करारा जवाब देने की होड़ सी लग गई। सबसे पहले गौतम गंभीर ने उन्हें उनकी भाषा में जवाब दिया। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ भी उन्हें जवाब दे चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन कहां पीछे रहने वाला थे। उन्होंने ट्विटर पर शाहिद अफरीदी को लिखा, “अपना ज्यादा दिमाग मत चलाया करो।”
शिखर धवन ने ट्वीट कर शाहिद अफरीदी से कहा, ” पहले खुद अपने देश की हालत सुधारो। अपनी सोच अपने पास रखो। अपने देश का जो हम कर रहे हैं वो अच्छा ही है और हमें आगे जो करना है वो हमें अच्छे से पता है। तुम ज्यादा दिमाग मत लगाओ।”
हाल ही में शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर ट्वीट किया था, “भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हैरान कर देने वाली स्थिति है। भाले-भाले लोगों को गोली मारी जा रही है। ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके और वो अपनी आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ पाएं। आखिरी यूएन इसपर कर क्या रहा है। वो भोले भाले लोगों के खून बहाए जाने को क्यों नहीं रोकते।” इस ट्वीट काे लेकर भारत में मचे बवाल के बाद अफरीदी ने भारत के राष्ट्रीय झंडे के साथ बीते दिनों खिंचवाई अपनी फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक बार फिर कश्मीर की बात कही तो भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा भी सामने आने लगा।