×

'टेस्ट टीम से बाहर होना थोड़ा दुखद लेकिन आगे बढ़ गया हूं'

धवन भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब वह आगे बढ़ गए हैं।

Shikhar Dhawan @IANS

इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई। धवन भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब वह आगे बढ़ गए हैं।

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में आखिरी मुकाबला जीत कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से बराबरी हासिल की। टी20 सीरीज में प्लेयर आफ द सीरीज चुने गए धवन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘हां, मैं थोड़ा दुखी था लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं।

जब खुश होता हूं तो चीजें अच्छी होती है

धवन ने आगे कहा, ”मैं सकारात्मक हूं। मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और स्वयं को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा। मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।’’

दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि भारत छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी अच्छी है और गेंदबाजी बहुत ज्यादा मजबूत। दिग्गज भी भारत को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जीत का दावेदार मान रहे हैं।

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

धवन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास यहां सीरीज जीतने का काफी अच्छा मौका है। हमें खेल के तीनों विभागों में अच्छा पूर्ण क्रिकेट खेलना होगा फिर यह चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण और कैचिंग भी। हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और फिर हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका होगा।’’

trending this week