हाल ही में स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चार गेंदो पर आउट करने का दावा करने वाले पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि उन्होंने अपने दस साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को कभी आउट नहीं किया।
भारतीय कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर के साथ ईएसपीएन क्रिकइंफो के कार्यक्रम के दौरान अख्तर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इंजमाम उल हक। देखिए मेरा एक्शन ब्रेट ली से अलग है, बहुत कठिन है लेकिन मैं दस साल में उस नेट में एक बार भी आउट नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि वो मेरी गेंद को दूसरे के मुकाबले जल्दी पढ़ लेता था।”
अख्तर ने इंजमाम के साथ भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि द्रविड़ के डिफेंस की दीवार को पार करना असंभव था, जबकि कीवी बल्लेबाज क्रो किसी जादूगर से कम नहीं थे।
पूर्व पेसर ब्रेट ली बोले-सर डॉन ब्रैडमैन की तरह बन सकते हैं स्टीव स्मिथ
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि क्रो भी मुझे अच्छे से खेल पाता। वो तो जादूगर था और बहुत शानदार। भारतीय खिलाड़ियों में से राहुल द्रविड़ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थी। अगर वो मेरे खिलाफ शॉट नहीं लगाता था तो उसके डिफेंस को तोड़ पाना लगभग असंभव था।”
बल्लेबाजों के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करते हुए अख्तर ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस का नाम लिया। पूर्व पाक पेसर के मुताबिक कैलिस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है।