×

वीडियो: 'ओवरवेट' पंत को शोएब अख्तर की दुआ, स्टार बनो, अरबों कमाओ

शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंत एक लाजवाब खिलाड़ी हैं.

नई दिल्ली:  भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने दोनों सीरीज जीतीं। भारत ने पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया और फिर वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की। भारत ने सीरीज के आखिरी मैच में 261 रन के लक्ष्य को हासिल किया। भारतीय टीम इस मैच में मुश्किल में थी लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने भारत को मुश्किल से निकालने का काम किया। भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर संकट में थी।

हालांकि, युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाबाद 125 रन बनाए और हार्दिक पंड्या (71) के बीच 133 रन की साझेदारी हुई। इसकी मदद से भारत ने 42.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस शानदार सेंचुरी के बाद पंत ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। जानकारों ने पंत की इस पारी की खूब सराहना की। सरहद पार पाकिस्तान में भी इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी की खूब चर्चा हुई।

मंगलवार को अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, ‘उनके पास कट शॉट है, पुल शॉट है, रिवर्स स्वीप है… उसने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलवाई। उसने यहां इंग्लैंड में भी जीत दिलवाई।’

हालांकि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने पंत को एक सलाह दी। उन्होंने पंत को वजन कम करने की भई सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘वह थोड़ा ओवरवेट हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह अपने वजन का ख्याल रखेंगे। चूंकि भारत का बाजार बहुत बड़ा है। वह अच्छा दिखते हैं। वह एक रोल-मॉडल बन सकते हैं। करोड़ों-अरबों कमा सकते हैं। क्योंकि भारत में जब आदमी स्टार बनता है तो बहुत बड़ा स्टार बनता है।’

अख्तर ने आगे कहा, ‘जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है, वह विपक्षी टीम को मुश्किलों में डालेंगे। इंग्लैंड के खइलाफ उन्होंने बहुत सोच-विचार कर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वह जब चाहें रन बनाने की अपनी रफ्तार को बढ़ा सकते हैं। आने वाले वक्त में ऋषभ पंत एक सुपरस्टार होंगे। पंत को अगर कोई रोक सकता है तो वह खुद पंत ही हैं।’

trending this week