×

अख्तर ने कहा, बाकी के मैचों में निडर होकर खेले पाकिस्तान

"मैं पाकिस्तान को यही सलाह दूंगा कि वे बिना किसी दबाव के अपनी काबिलियत के मुताबिक क्रिकेट खेले और अपने कौशल का प्रदर्शन करे।"

Pakistan cricket team

Pakistan cricket team

आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बेहद खुश हैं। उनको उम्मीद है कि सरफराज अहमद की कप्तानी में टीम बाकी के मैचों में निडर होकर क्रिकेट खेलते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

पाकिस्तान ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं पाकिस्तान को यही सलाह दूंगा कि वे बिना किसी दबाव के अपनी काबिलियत के मुताबिक क्रिकेट खेले और अपने कौशल का प्रदर्शन करे।”

पढ़ें:- ‘भारत से हार की निराशा से उबर चुके हैं, अब भी हैं सेमीफाइनल की दौड़ में’

छह मैचों में पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर है उसका अगला मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड से होगा। अगर पाकिस्तान की टीम बाकी बचे मैच जीतती है और अन्य नतीजे भी उसके मुताबिक आते हैं तो वह अंतिम-4 में जगह बना सकती है।

पाकिस्तान के जो तीन मैच बचे हैं उसमें न्यूजीलैंड की टीम उसको कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं अब इस विश्व कप में शानदार खेल दिखाने वाली बांग्लादेश भी पाकिस्तान का काम खराब कर सकती है। बाकी अफगानिस्तान की टीम भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हो लेकिन पाकिस्तान के पास उससे पार पाने की क्षमता है।

पढ़ें:- सरफराज ने भारत-पाक मैच के दौरान जम्‍हाई लेने पर दी प्रतिकिया

अख्तर ने कहा, “पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचना का अच्छा मौका है। उन्हें निडर होकर बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेलने की जरूरत है। अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिाया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम अंतिम-4 में जगह बना सकती है।”

पाकिस्तान ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से मात देकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया।

गौलतलब है भारत के खिलाफ पाकिस्तान को इस विश्व कप में भी हार मिली थी। यह विश्व कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ लगातार सातवीं हार थी। हार के बाद टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

trending this week