पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियों में है. दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक हो चुका है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. तलाक की खबरों के बीच एक नए टॉक शो का ऐलान किया गया है, जिसमें सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक साथ नजर आएंगे.
इस नए प्रोग्राम का नाम ‘मिर्जा मलिक शो’ रखा है. जिसका पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा है. यह शो पाकिस्तानी चैनल पर प्रसारित होगा. शोएब मलिक का नाम मॉडल आयशा उमर के साथ जुड़ रहा है, जानकारी के मुताबिक शोएब और आयशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसकी वजह से सानिया और शोएब अलग हो रहे हैं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के शोएब मलिक के दुबई के घर छोड़ने की बात भी कही जा रही है. हालांकि इस टॉक शो के ऐलान के बाद कहा जा रहा है कि इस टॉक शो में तलाक की खबरों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो सकता है.
हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं. नए शो के ऐलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तलाक की खबरें सुर्खियां बटोरना है, ताकि शो का प्रमोशन हो सके.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, लंबे समय तक क्रिकेट से रहेंगे दूर
बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी. शोएब मलिक से शादी करने को लेकर सानिया का देशभर में विरोध भी हुआ था. दोनों का चार साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है.