Advertisement

तुम खेलने वाली हर महिला के लिए एक उम्मीद हो, मुझे तुम पर गर्व है, सानिया के नाम शोएब मलिक का इमोशनल पोस्ट

तुम खेलने वाली हर महिला के लिए एक उम्मीद हो, मुझे तुम पर गर्व है, सानिया के नाम शोएब मलिक का इमोशनल पोस्ट

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें तीन वीमेंस डबल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल है.

Updated: January 28, 2023 4:55 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में हार के साथ सानिया ने ग्रैंड स्लैम करियर का अंत किया. इस मैच के बाद सानिया मिर्जा ने फेयरवेल स्पीच दिया था, जिसमें वह इमोनशल हुई थी और वह रोती भी नजर आई थीं. अपने स्पीच में उन्होंने 18 साल के करियर का जिक्र किया, मगर इस जर्नी में सानिया ने एक बार भी अपने पति शोएब मलिक का नाम नहीं लिया. हालांकि शोएब मलिक ने इस पर रिएक्ट किया है. शोएब मलिक ने ट्विटर पर सानिया मिर्जा की जमकर तारीफ की है.

शोएब मलिक ने सानिया को प्रेरणास्तोत्र बताते हुए ट्वीट कर कहा कि तुम खेलने वाली हर महिला के लिए एक उम्मीद हो. तुमने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर बहुत गर्व है. ऐसी ही हमेशा मजबूत बनी रहो, बेहतरीन करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई.

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें तीन वीमेंस डबल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल है. सानिया मिर्जा ने महेश भूपति के साथ मिलकर 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement