×

सिर पर गेंद लगने के बाद अब ठीक हैं शोएब मलिक

पाक टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया मलिक अस्थाई अचेतना के संकेत दिखा रहे हैं।

मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे © Getty Images

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हुए शोएब मलिक अस्थाई अचेतना के संकेत दिखा रहे। ऐसा कहना है पाकिस्तान टीम के फिजियोथेरेपिस्ट वीबी सिंह का। सिंह ने कहा, “मैच के दौरान मैने और डॉक्टर ने शोएब की जांच की। वो बेहोश नहीं हुआ था और गेंद लगने के बाद भी उसने अपना खेल जारी रखा था।” न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच के 32वें ओवर में रन लेने के दौरान कॉलिन मुनरो का थ्रो सीधा मलिक के सिर के पीछे लगा। जिसके बाद वो थोड़ी देर के लिए पिच पर ही लेट गए। हालांकि बाद में उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और 6 रन बनाकर आउट हुए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/colin-de-grandhommes-smashing-fifty-helps-new-zealand-thrash-pakistan-by-5-wickets-in-4th-odi-678537″][/link-to-post]

आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद डॉक्टर ने शोएब की जांच की। पाक टीम के फीजियोथेरेपिस्ट ने क्रिकबज को दिए बयान में कहा, “आउट होने के बाद उसकी जांच की गई और वो अस्थाई बेहोशी के संकेत दिखा रहा था। वो फिलहाल ठीक है और आराम कर रहा है। जैसा कि डॉक्टर ने कहा है वो अब आगे मैच में हिस्सा नहीं लेगा।” बल्लेबाजी के बाद शोएब फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए।

263 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया। 74 रनों की मैचविनिंग पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम मैन ऑफ द मैच रहे।

trending this week