Advertisement

राशिद खान ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में टी20 टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान बने

बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स टीम ने जीती शपाजीजा लीग

राशिद खान ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में टी20 टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान बने
Updated: September 22, 2017 7:30 PM IST | Edited By: Anoop Singh

राशिद खान © Getty Images राशिद खान © Getty Images

अफगानिस्तान में चल रही शपाजीजा लीग को बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स ने जीत लिया है। फाइनल मैच में बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स ने रोमांचक मुकाबले में मिस-एनक नाइट्स को 4 रनों से हरा दिया। आपको बता दें बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स टीम के कप्तान अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैं, जिनकी कप्तानी में उनकी टीम को खिताबी जीत मिली। इस जीत के साथ ही राशिद खान सबसे कम उम्र में टी20 टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। बुधवार को 19 साल के हुए राशिद खान ने भारत के रोहित मोटवानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित मोटवानी की कप्तानी में 2010 में महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जीता था। उस वक्त रोहित की उम्र महज 19 साल 93 दिन थी।

— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) September 22, 2017

कैसा रहा फाइनल मैच काबुल में खेले गए फाइनल मैच में बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जावेद अहमदी के 55 रन और हजरतुल्लाह के 35 रनों के दम पर 20 ओवर में 158 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मिस-एनक नाइट्स की टीम 154 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में नाइट्स को 12 रन बनाने थे लेकिन जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज टेंडेई चतारा ने सिर्फ 7 रन ही खर्चे और आमिर ड्रैग्न्स ने खिताब अपने नाम कर लिया।  इंदौर पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम, वॉर्नर हुए भारतीय फैंस के मुरीद

— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) September 22, 2017

राशिद खान का अच्छा प्रदर्शन

शपाजीजा लीग में राशिद खान का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। राशिद खान ने 8 मैच में कुल 14 विकेट झटके। राशिद खान का इकॉनमी रेट सिर्फ 6.03 रहा। राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट रहा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement