श्रेयस अय्यर को पता था कि वो चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे की जगह ले रहे हैं: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में एक पारी और 222 रन और दूसरे टेस्ट में 238 रन से बड़ी जीत हासिल की है.
श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे श्रेयस अय्यर (Shreys Iyer) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओर से खास प्रशंसा मिली. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट की दोनों पारियों में अर्धशतक (92, 67) जड़ने वाले अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर की जमकर तारीफ की. रोहित ने ये भी कहा कि अय्यर टेस्ट टीम में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinya Rahane) की कमी पूरी कर रहे हैं.
रोहित ने कहा, "उसने टी20 सीरीज से अपना फॉर्म से अपना फॉर्म जारी रखा, वो एक बार भी आउट नहीं हुआ था और उसने वही फॉर्म टेस्ट में दिखाया."
अय्यर को पुजारा-रहाणे के विकल्प के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर रोहित ने कहा, "वो जानता था कि वो पुजारा और रहाणे की जगह ले रहा है, उसके सामने बड़ा लक्ष्य है, लेकिन वो स्पष्ट रूप से इस काम को वास्तव में अच्छा कर रहा है."
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में एक पारी और 222 रन और दूसरे टेस्ट में 238 रन से बड़ी जीत हासिल की है.
सीरीज में अय्यर के अलावा रिषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन भी शानदार रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले टेस्ट में 97 गेंदों में 96 रन बनाए थे. जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 39 रन बनाए और दूसरी पारी में 31 गेंदों में 50 रन जड़ दिए. पंत के बारे में कप्तान ने कहा,"वो हर टेस्ट में बेहतर होता दिख रहा है, खासकर इन परिस्थितियों में."
COMMENTS