अहमदाबाद टेस्ट में भारत के लिए बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, स्कैन के लिए भेजा गया
अहमदाबाद टेस्ट में चोटिल होने की वजह से वह पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके हैं.
अहमदाबाद टेस्ट में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत है. उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम की तरफ से स्कैन के लिए भेजा गया है. अय्यर इसकी वजह से पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सके हैं.
श्रेयस अय्यर को खेल के तीसरे दिन इसकी शिकायत हुई, जिसकी वजह से जडेजा को अय्यर से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. खेल के चौथे दिन जडेजा के आउट होने के बाद केएस भरत को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है.
बता दें कि इस सीरीज से पहले भी अय्यर को बैक पेन की शिकायत थी, उनकी यह चोट फिर से उभर आई है. कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में श्रृंखला के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चिकित्सा अपडेट में कहा, ‘‘तीसरे दिन के खेल के बाद श्रेयस अय्यर ने कमर में दर्द की शिकायत की थी। उसे स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है.
इनपुट- पीटीआई भाषा
COMMENTS