Advertisement

अय्यर की होगी सर्जरी, जानें वापसी में लगेगा कितना वक्त, कब तक दिखेगा मैदान पर जलवा

श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट है और अब वह काफी समय तक मैदान से दूर रहेंगे. खबर सामने आई है कि वह लंबे वक्त तक मैदान पर नहीं लौट पाएंगे.

अय्यर की होगी सर्जरी, जानें वापसी में लगेगा कितना वक्त, कब तक दिखेगा मैदान पर जलवा
Updated: March 22, 2023 10:14 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयर अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था. पीठ के निचले हिस्से में चोट के चलते उन्हें इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया था. अब खबर आ रही है कि वह अगले चार से पांच महीनों तक खेल से दूर रहेंगे.

अय्यर इस वजह से न सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे बल्कि साथ ही वह इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे. अय्यर की निगाहें अब अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में वापसी पर टिकी होंगी.

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है और अय्यर के बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को जल्द ही नए कप्तान के नाम का ऐलान करना होगा.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने करीबी सूत्रों के हवाले से बताया, 'अय्यर को सर्जरी करवाने की सलाह दी गई है. वह लंदन में विशेषज्ञ से सर्जरी करवाना चाहते हैं लेकिन अगर भारत में ही अच्छा विकल्प मिल गया तो उनकी सर्जरी यहां भी हो सकती है.'

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच से बाहर होन के बाद, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कहा था कि अय्यर का स्कैन अच्छा नहीं लग रहा है.

अय्यर इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रहे थे. पीठ की चोट ने ही उन्हें तब भी मैदान से दूर रखा था.

मुंबई के इस बल्लेबाज को बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में कंधे की चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा था.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement