रॉयल लंदन कप से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगामी रॉयल वनडे कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हाल ही में कंधे की सर्जरी करवाने वाले अय्यर फिलहाल रीहैब से गुज रहे हैं। जिस वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।
लंकाशायर की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, "क्लब और बीसीसीआई के साथ साथ खिलाड़ी के प्रवक्ता के बीच हुई बातचीत के बात इस फैसले पर सहमति जताई गई है कि अय्यर सही समय पर मैदान पर वापसी करने से पहले भारत में ही रहेंगे।"
इंग्लिश काउंटी लंकाशायर ने मार्च में 2021 के रॉयल लंदन कप के लिए भारत के बल्लेबाज अय्यर साइन करने की घोषणा की। अय्यर 50 ओवर के इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 15 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचने वाले थे। कंधे की चोट से उबर रहे अय्यर को मुंबई क्रिकेट संघ ने फिटनेस शिविर के लिए चुनी गई 45 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
अय्यर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इस सीजन लंकाशायर, ऐसा क्लब जहां इतना इतिहास और महात्वाकांक्षाएं हैं, उनके लिए ना खेल पाने की वजह से काफी दुखी हूं। मैं भविष्य में कभी ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लंकाशायर के लिए खेलना चाहता हूं।"
ये 26 साल का खिलाड़ी मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गया था और इस कारण वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में भी नहीं खेल पाया था।
हालांकि आईपीएल के 14वें को कोविड-19 मामलों के कारण बीच में ही स्थगित करना पड़ा था और अब टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। उम्मीद है कि अय्यर उन मैचों का हिस्सा बन सकेंगे।
COMMENTS