×

शुभमन गिल को WTC फाइनल में मिला शादी का प्रपोजल, तस्वीर हो रही है वायरल

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहली इनिंग में खामोश रहा, गिल सिर्फ 13 रन ही बना सके.

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo-twitter)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इस युवा क्रिकेटर का नाम सारा तेंदुलकर और सारा अली खान के साथ भी जोड़ा गया, हालांकि इसे लेकर कभी उन्होंने रिएक्ट नहीं किया. शुभमन गिल इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर इंग्लैंड में हैं, जहां क्रिकेट स्टेडियम से उनके लिए शादी का प्रपोजल आया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल देखने पहुंची एक युवती अपने हाथ में एक पोस्टर ली हुई है, उस पोस्टर में लिखा है..मैरी मी शुभमन. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

स्टेडियम में मौजूद युवती ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में यह पोस्टर लहराया, जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी और गेंद शुभमन गिल के हाथ में गई थी और शुभमन ने थ्रो से रन आउट का मौका गंवा दिया. इसके बाद स्क्रीन पर युवती पोस्टर के साथ नजर आई, जिसमें वह गिल को शादी करने का प्रस्ताव दे रही है.

पहली पारी में फ्लॉप रहे थे गिल: 

शुभमन गिल का हाल ही में आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में शुभमन गिल ने निराश किया. शुभमन गिल पहली पारी में सिर्फ 13 रन बना सके और वह स्कॉट बोलांड की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि गिल के लिए अभी दूसरी पारी में मौका है.

भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराया:

वहीं इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है और टीम को कोई चमत्कार ही बचा सकता है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त दूसरी पारी में 296 रन की हो चुकी है, अभी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ चार विकेट ही गंवाया है. टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करने के लिए एकमात्र विकल्प है कि वह जल्दी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को खत्म करे.

trending this week