×

राष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए न्यूजीलैंड से बेहतर कोई जगह नहीं: शुभमन गिल

शुभमन गिल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है।

Shubman Gill © Getty Images

न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में डेब्यू करने के लिए इससे बेहतर जगह उनके लिए कोई और नहीं हो सकती। पीटीआई को दिए बयान में गिल ने कहा, “ये मेरे लिए बहुत फायदे की बात है कि मुझे न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है। मैने वहां अंडर-19 विश्व कप खेला है और अब मुझे फिर से मौका मिला है।”

ये भी पढ़ें: कौन हैं शुभमन गिल? टीम इंडिया के नए खिलाड़ी के बारे में जानें

पंजाब के लिए रणजी टूर्नामेंट खेल रहे गिल भारत ए टीम के साथ हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे। गिल ने कहा, “चूंकि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन कर चुका हूं, मैं ये कह सकता हूं वहां आपको तकनीकि में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे केवल भारत के लिए खेलने का दबाव झेलना होगा। मानसिक तौर पर ये काफी अलग होगा लेकिन मैं तैयार हूं।”

शनिवार रात को बीसीसीआई ने गिल को टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में शामिल होने की खबर मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया बताते हुए गिल ने कहा, “काफी देर रात में खबर मिली। मेरा दिल जोर से धड़क रहा था। मैसेज आने शुरू हो गए और मैंने तुरंत पापा को बताया। ये बहुत खास पल था।”

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल, विजय शंकर लेंगे हार्दिक पांड्या और राहुल की जगह

गिल ने आगे कहा, “मैने इस कॉल की उम्मीद नहीं लेकिन मैं समझता हूं कि किन हालातों की वजह से मेरा चयन हुआ है। मेरे दिमाग में लक्ष्य सेट है। मैंने अब तक जिस स्तर पर मैच खेला है, वहां अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा कर सकता हूं।”

trending this week