×

'वेटिंग लिस्ट में हैं शुबमन गिल, चयन के बेहद करीब थे केएस भरत'

भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत चयन के बेहद करीब थे।

शुबमन गिल (AFP)

बीसीसीआई ने आज वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले भारतीय टीम का ऐलान किया है। दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वेस्टइंडीज जाने वाले टीम में नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे नए चेहरे शामिल हैं।

हालांकि कई नाम ऐसे हैं जो कि स्क्वाड में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। शीर्ष क्रम बल्लेबाज शुबमन गिल, इस सूची में पहले नंबर पर हैं। भारतीय टीम का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर गिल का चयन ना होने के कारण की चर्चा शुरू हो गई।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इसका सीधा जवाब दिया। प्रसाद ने कहा, “शुबमन गिल न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल की जगह गए थे, जो कि उस समय निलंबित थे। वो फिलहाल वेटिंग लिस्ट में हैं।” टीवी शो विवाद में फंसने के बाद राहुल के सस्पेंड होने पर गिल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीमित ओवर फॉर्मेट टीम में जगह मिली थी। अब जबकि राहुल टीम में लौट आए हैं तो गिल के चयन का सवाल नहीं उठता।

वेस्टइंडीज दौरा: राहुल चाहर-सैनी को मौका, पांडे की वापसी

प्रसाद ने बताया कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड चुनते समय चयनसमिति ने इंडिया ए के प्रदर्शन को करीबी से देखा। मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी इसका सबूत है लेकिन एक और खिलाड़ी है जो कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं पा सका- विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत

भरत को लेकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता ने कहा, “हमने इंडिया ए के प्रदर्शनों को ध्यान में रखा है। लंबे फॉर्मेट में में, केएस भरत चयन के बहुत ही करीब था। हमारा एक पैमाना है कि जब कोई सीनियर क्रिकेटर चोटिल होता है तो उसे वापसी का मौका मिलना चाहिए। इसलिए हमने ऋद्धिमान साहा को मौका दिया, वो इसका हकदार है।”

परिवार संबंधित’ नियमों के उल्लघंन के लिए सवालों के घेरे में भारतीय क्रिकेटर

टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और विजय शंकर चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हैं। इनके अलावा चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जगह ना पाने वाले खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है। शॉ फिलहाल हिप इंजरी से उबर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

trending this week