वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में चौथे दिन उस समय एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब शुभमन गिल को कैच आउट दे दिया गया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा 444 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन स्कॉट बौलेंड ने 8वें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया. बौलेंड ने स्लिप में कैमरन ग्रीन के हाथों गिल को कैच आउट करवाया जिसके बाद बवाल मच गया.
गिल को थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद आउट दिया. दरअसल, ग्रीन ने जिस तरह से कैच लपका, उससे शक पैदा हुआ कि ये क्लीन कैच नहीं हैं. इसके बाद फील्ड अंपायर ने फैसले का जिम्मा थर्ड अंपायर पर डाल दिया. थर्ड अंपायर बार-बार रिप्ले देखा जिसमें नजर आया की ग्रीन की उंगली गेंद के नीचे नहीं थी और गेंद मैदान को छू गई. इसके बावजूद गिल को थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया.
मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर जैस ही आउट फ्लैश हुआ तो स्टेडियम में चीटिंग-चीटिंग का शोर मच गया. इस फैसले से कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज नजर आए. गिल के पवेलियन लौटने के बाद बहस होने लगी कि ये आउट था या नॉटआउट.
अब इस विवाद में खुद शुभमन गिल भी कूद गए हैं. गिल ने पवेलियन लौटने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रही है. युवा बल्लेबाज की इंस्टाग्राम स्टोरी से अंपायरिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं.
शुभमन गिल ने कैमरन ग्रीन का फोटो शेयर करते हुए तालियों की इमोजी लगाई जिससे उनकी निराशा का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.