Advertisement
सचिन और विराट की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं गिल, पर... : सबा करीम
कहते हैं पूत के पांव पालने में नजर आ जाते हैं और गिल ने अपने करियर के शुरुआत में जो रंग दिखाए हैं वे कमाल के हैं. और इसी वजह से उनके बारे में काफी बड़ी बातें कही जा रही हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सेंचुरियों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को इंदौर में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 90 रन के बड़े अंतर से हराया. रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 30वां शतक लगाया वहीं शुभमन गिल ने चौथा शतक लगाया.
रोहित ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. वहीं शुभमन गिल ने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 360 रन बनाए. शुभमन गिल ने सीरीज में दूसरी सेंचुरी लगाई. हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था.
भारतीय टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर सबा करीम ने फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज के लिए बड़ी टिप्पणी की है. इंडिया न्यूज के साथ बातचीत करते हुए करीम ने दावा किया कि गिल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान विराट कोहली की परंपरा को आगे ले जा सकते हैं.
करीम ने कहा, 'उनकी मानसिक दृढ़ता अच्छी है. वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं. उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशी धरती पर टेस्ट मैच होंगे. गिल ने जब इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का मौका मिला था तब उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था. हम उम्मीद करते हैं कि वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बनेंगे. हम इस तरह का हुनर काफी लंबे समय बाद देख रहे हैं. भविष्य में हमें यह देखना होगा कि वह मजबूत टीमों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं. हमें देखना होगा कि कठिन परिस्थितियों में और क्वॉलिटी पेसर्स के खिलाफ उनकी परख करनी होगी लेकिन जो शुरुआत हुई है वह कमाल की है.'
करीम ने आगे कहा, 'शुभमन गिल के बल्लेबाजी के बारे में काफी कुछ कहा जा सकता है. वह बल्ले से काफी परिपक्व नजर आते हैं. परिपक्वता से मेरा अर्थ मैच स्थिति के बारे में सजगता, खेल की समझ, गेंदबाजों के खिलाफ अलग-अलग शॉट, शॉट सिलेक्शन पर ध्यान केंद्रित करना, स्कोरबोर्ड को चलाए रखना और जरूरत पड़ने पर अपने साथी कॉम्प्लीमेंट करते हैं'
COMMENTS