×

IPL 2023: 'रोहित को भी पता है कि अर्जुन...' साइमन डुल की बात से फिर शुरू हो सकता है विवाद

साइमन डुल ने कहा कि रोहित शर्मा जानते हैं कि अर्जुन तेंदुलकर अभी डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. लेकिन कुल मिलाकर अर्जुन ने अच्छी गेंदबाजी की है.

arjun-simon

arjun-simon (IPL photo)

नई दिल्ली: मंगलवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर गेंदबाजी की शुरुआत अर्जुन तेंदुलकर से करवाई. अर्जुन ने दो ओवरों में 9 रन देकर ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया. इस मैच में मुंबई को 55 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा लेकिन अर्जुन ने अपनी शुरुआती गेंदबाजी से प्रभावित किया. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कमाल का खेल दिखाया.

अर्जुन ने अपने दूसरे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज साहा को विकेट के पीछे कैच करवाया. हालांकि शुरुआत में सधी हुई गेंदबाजी करने के बाद भी रोहित ने आखिरी ओवरों में अर्जुन को गेंदबाजी नहीं दी. इस मैच में मुंबई के पास जोफ्रा आर्चर भी नही थे और डेथ ओवर की बोलिंग उसे बहुत भारी भी पड़ी. आखिरी चार ओवरों में मुंबई ने 70 रन लुटाए.

अर्जुन ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 31 रन दिए थे. आईपीएल 2023 में अर्जुन की भूमिका पर बात करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने एक रोचक बात कही. गुजरात की टीम द्वारा 207 का स्कोर बनाने से पहले डुल ने क्रिकबज से कहा, ‘आप यह नहीं करना चाहेंगे कि एक युवा खिलाड़ी (अर्जुन तेंदुलकर) को एक खराब मैच के बाद इतनी चर्चा में ले आएं क्योंकि असल में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं बहुत ईमानदारी से सोचता हूं कि रोहित शर्मा को पता है कि वह अभी डेथ बोलर नहीं है. वह ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो आखिरी चार या पांच ओवरों में बोलिंग करें. लेकिन उन्होंने अर्जुन को ेक मौका दिया और इसका नुकसान उन्हें हुआ.’

मैच की बात करें तो अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के बीच 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद नूर अहमद और राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 55 रन से शिकस्त दी.

मैन ऑफ द मैच मनोहर ने 21 गेंद में 42 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि मिलर ने 22 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाए. आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने पांच गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 20 रन का योगदान दिया. गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 34 गेंद में 56 रन की पारी खेली.

गुजरात टाइटंस ने छह विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. इस जीत से गुजरात की टीम सात मैचों में पांच सफलता के साथ अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई.

trending this week