पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और टीम के क्रिकेट कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा है कि पूर्व दिग्गज सर एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) को इंग्लैंड की कोचिंग के लिए नियुक्त करना चाहिए।
इंग्लैंड के कोच के रूप में क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को लेकर अटकलें तेज चल रही हैं। टीम ने 2021 में नौ टेस्ट हारे हैं, जिसमें उन्होंने एशेज भी गंवा दिया है। 37 साल कुक ने इंग्लैंड की तरफ से 161 टेस्ट खेले हैं और 12,400 से अधिक रन बनाए हैं।
कोच के रूप में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने वाले कर्स्टन ने कहा, ‘इस पद पर काम करने का मौका मिलना खास बात होगी। तीन साल पहले मुझे एक इंटरव्यू के लिए आने के लिए कहा गया था और मेरा ध्यान हमेशा खेल पर होता है जहां मुझे लगता है कि ये टीम नई ऊंचाइयों पर जा सकती है।”
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, “ऐसा लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट को रीसेट करने की जरूरत है और टेस्ट टीम के साथ क्या करना है, ये देखने का एक बड़ा मौका है, जैसा कि उन्होंने कुछ साल पहले एक वनडे टीम के साथ किया था। उन्होंने इसके साथ बहुत अच्छा काम किया है और यही टेस्ट टीम के लिए जरूरी है।”
कर्स्टन ने आगे कहा, “मेरी पहली बातचीत ये सुनिश्चित करने को लेकर होगी कि आपके पास इंग्लिश क्रिकेट में टेस्ट गेम के सर्वश्रेष्ठ पांच या छह स्पेशलिस्ट हों। तो मेरे लिए वो एलिस्टेयर कुक होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट को आगे ले जाने पर चर्चा करने के लिए उन्हें कमरे में रहना होगा।”
उन्होंने कहा, “इंग्लिश क्रिकेट में बहुत कुछ प्रोत्साहित किया जाना है लेकिन पिछली गर्मियों में जब मैं वेल्श फायर के साथ था तो मैंने कोचों से पूछा कि उनका शीर्ष छह इंग्लैंड के लिए कौन होना चाहिए और मुझे कभी भी किसी से सटीक जवाब नहीं मिला। वो मेरे लिए रेड फ्लैग है। आपको शीर्ष छह स्थाई करना होगा।”
कर्स्टन इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बनने में अपनी दिलचस्पी पहले ही व्यक्त कर चुके हैं। वहीं एशेज में मिली करारी हार के बाद कोच सिल्वरवुड को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।