Advertisement
टीम इंडिया के होश उड़ाने वाला बल्ला पहुंचा कोलकाता!
डॉन ब्रैडमैन का बल्ला कोलकाता के फैनेटिक म्यूजियम में रखा गया
क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का बल्ला कोलकाता पहुंच चुका है। ये वही ऐतिहासिक बल्ला है जिससे उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था और रनों की झड़ी लगा दी थी। ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरज में उन्होंने 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे। इस दौरान ब्रैडमैन ने 4 शतक भी लगाए थे। उसी ऐतिहासिक बल्ले को अब कोलकाता के फैनेटिक म्यूजियम में रखा गया है। खास बात ये है कि इस बल्ले को मेलबर्न से माइकल क्लार्क के हाथों भारत भेजा गया है। ये भी पढ़ें: कोलकाता में बारिश के चलते टीम इंडिया ने नहीं की प्रैक्टिस, जमकर खेला फुटबॉल
इससे पहले इस म्यूजियम में डेविड वॉर्नर का बल्ला भी रखा गया है। इस दौरान ईवेंट में मौजूद कई खिलाड़ी बल्ले के साइज को भी नापने लगे। इस मौके पर क्लार्क ने कहा, ''99.94 की औसत से इस बल्ले से रन बनाना वाकई खास था।'' ब्रेडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए थे। ब्रेडमैन के बल्ले से 29 शतक और 13 अर्धशतक निकले थे। ब्रेडमैन को क्रिकेट की दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है।
क्रिकेट जगत में किसी भी बल्लेबाज का औसत ब्रेडमैन के आस-पास नहीं है। वहीं दूसरे वनडे से पहले दोनों टीमें अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। दूसरा वनडे मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। भारत का इरादा जहां इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने का होगा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। माना जा रहा है कि कोलकाता की पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है और पिच पर काफी हरी घास भी है। इसके अलावा दूसरे वनडे में भी बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि 21 तारीख को दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है। पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया था।
COMMENTS