×

कोरोना पॉजिटिव हुए न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचे 6 पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Twitter)

न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी स्क्वाड के 6 खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट गुरुवार को पॉजिटिव आया। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज पर खतरे के बादल छा गए हैं। साथ ही कीवी देश जो कि कोविड-19 वायरस को पूरी तरह खत्म कर चुका था एक बार फिर इस महामारी के साए में आ चुका है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को क्वारेंटीन में रहने ट्रेनिंग करने की अनुमति को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को सख्त क्वारेंटीन में भेजा गया है।

न्यूलीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 53 टीम सदस्य लाहौर से निकलने से पहले कराए गए टेस्ट में निगेटव थे और 24 नवंबर को न्यूजीलैंड पहुंचने पर दोबारा टेस्ट कराने पर 6 सदस्य पॉजिटिव आए। मंत्रालय के मुताबिक अब खिलाड़ियों को आइसोलेशन के दौरान चार बार कोरोना टेस्ट करवाना होगा और पूरे स्क्वाड को अपने कमरे के अंदर ही रहना होगा।

विंडीज खिलाड़ियों के तीसरे कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट आया सामने, पहला टी20 शुक्रवार को आकलैंड में

आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया कि कई खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य सीसीटीवी कैमरे पर क्वारेंटीन नियम तोड़ते नजर आए थे। स्वास्थय मंत्रालय की ओर से ‘पूरी टीम को आखिरी चेतावनी दी गई थी’।

शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी एशले ब्लूमफील्ड ने कहा, “न्यूजीलैंड आकर क्रिकेट खेल पाना सम्मान की बात है लेकिन बदले में खिलाड़ियों को उन नियमों का पालन करना होगा जोकि कोविड-19 को हमारे लोगों से दूर रखने के लिए बनाए गए हैं।”

न्यूजीलैंड उन कुछ देशों में से है जिन्होंने सख्त क्वारेंटीन नियमों, लगातार कराई जांचों और लॉकडाउन के दम पर देश से कोविड-19 वायरस लगभग खत्म कर दिया है।

trending this week