×

'विराट की रवि शास्‍त्री को दोबारा कोच बनाने की इच्‍छा हमारे लिए आदेश नहीं है'

टीम इंडिया के नए कोच के चयन का जिम्‍मा बीसीसीआई ने CAC को दिया है।

Virat Kohli Ravi Shastri AFP

Virat Kohli with Ravi Shastri (File Photo) @ AFP

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली भले ही रवि शास्‍त्री को दोबारा टीम का कोच बनाने की इच्‍छा जता चुके हों, लेकिन नए कोच का चयन करने वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्‍य अंशुमन गायकवाड़ ने साफ किया कि विराट की पसंद व न पसंद के दबाव में आकर नए कोच का चुनाव नहीं किया जाएगा। इंटरव्‍यू व अन्‍य प्रक्रियाओं के आधार पर समिति कोच का चुनाव करेगी।

पढ़ें:- पृथ्वी शॉ पर लगे प्रतिबंध पर कोच बोले, ‘फाइटर’ है वो, वापसी करेगा

सीएसी में अंशुमन के अलावा विश्‍व विजेता टीम के कप्‍तान कपिल देव और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्‍तान शान्ता रंगास्वामी भी सदस्‍य हैं। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अंशुमन गायकवाड़ ने कहा, “हमें खुले दिमाग के साथ चयन प्रक्रिया करनी है। भारत और विदेशों में मिलाकर काफी लोगों ने आवेदन किया है। हमें काफी इंटरव्‍यू लेने की जरूरत होगी। पूरी प्रक्रिया के दौरान हमें सभी चीजों का आकलन करना होगा।”

विराट ने वेस्‍टइंडीज के लिए निकलने से पहले मुंबई में आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, “सीएसी ने अबतक मुझे संपर्क नहीं किया है। अगर वो मेरी राय मांगेंगे तो मैं जरूर दूंगा। रवि ( शास्‍त्री) भाई के साथ हमारा अच्‍छा तालमेल है। अगर वो आगे कोचिंग जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर हमें अच्‍छा लगेगा। लेकिन इस संबंध में मुझे अबतक संपर्क नहीं किया गया है।”

पढ़ें:- आठ महीने के लिए बैन लगने के बाद पृथ्‍वी शॉ ने दी प्रतिक्रिया

गायकवाड़ से जब पूछा गया कि क्‍या नए कोच के चुनाव में विराट को लूप में रखा जाएगा तो उन्‍होंने कहा ऐसा करना अनिवार्य नहीं है। “कप्‍तान कुछ भी कह सकते हैं। वो क्‍या कहते हैं उससे हम परेशान नहीं होते। हम एक कमेटी का हिस्‍सा हैं, जिसे नए कोच का चुनाव करना है। ये उनकी राय है। बीसीसीआई इसपर अपना ध्‍यान केंद्रित कर सकती है, हम नहीं।”

उन्‍होंने कहा, “ये सब बीसीसीआई पर निर्भर करता है। बीसीसीआई को हमें गाइडलाइन देनी होगी ताकि हम उसपर चल सकें। विराट क्‍या चाहते हैं वो कल बता चुके हैं। जब हम महिला टीम का कोच चुनते हैं तो हम किसी से भी संपर्क नहीं करते। हम खुद ब खुद इसका चुनाव करते हैं।”

trending this week