×

SL vs BAN: बांग्‍लादेश ने की गलती, ICC ने पूरी टीम पर लगाया जुर्माना

कप्‍तान तमीम इकबाल पर टीम के सभी खिलाड़ियों के मुकाबले दोगुना जुर्माना देना होगा।

Bangladesh Cricket Team @ AFP

Bangladesh Cricket Team @ AFP

कोलंबो में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बांग्‍लादेश को 91 रन से हराकर अपने हीरो लसिथ मलिंगा को जीत के साथ विदाई दी। वहीं, बांग्‍लादेश की टीम पर मैच के बाद जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने बांग्‍लादेश को स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाया।

पढ़ें:- विराट-रोहित बीच विवादों की खबरों पर बीसीसीआई की तरफ से आई प्रतिक्रिया..

क्रिकबज वेबसाइट की खबर के मुताबिक बांग्‍लादेश की टीम में 50 ओवर गेंदबाजी करने के लिए चार घंटे और सात मिनट का वक्‍त लिया। बांग्‍लादेश निर्धारित समयसीमा में अपने ओवर पूरे करने से दो ओवर पीछे रहा। ऐसा करना आईसीसी के आर्टिकल 2.22 का उल्‍लंघन हैं, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों पर प्रत्‍येक ओवर की देरी के लिए 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी सुलझा सकते हैं टीम इंडिया की नंबर-4 की पहेली

दो ओवर देरी के लिए सभी खिलाड़ियों पर कुल 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। नियम के मुताबिक स्‍लो ओवर रेट पर कप्‍तान पर खिलाड़ियों के मुकाबले दोगुना जुर्माना लगता है। ऐसे में तमीम इकबाल की 40 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी। मशरफे मुर्तजा वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं, जिसके चलते तमीम इकबाल को कप्‍तानी की कमान सौंपी गई है।

trending this week