×

तमीम बोले- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज होगी चुनौतीपूर्ण

तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 26 जुलाई को आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा

Tamim Iqbal @IANS

श्रीलंका दौरे पर बांग्‍लादेश की कप्‍तानी करने जा रहे तमीम इकबाल का कहना है कि विपक्षी टीम अपने घर में बेहद मजबूत है और ऐसे में उन्‍हें कड़ी चुनौती मिलने की उम्‍मीद है।

पढ़ें: एशेज के लिए फिट होने पर ध्यान लगा रहे हैं जेम्स एंडरसन

चोट की वजह नियमित कप्‍तान मशरफे मुर्तजा की जगह तमीम को बांग्‍लादेश की कप्‍तानी सौंपी गई है। तमीम ने साथी खिलाडि़यों से अपील की है जिन्‍हें मौका मिला है वे वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करें।

व्‍यक्तिगत कारणों की वजह से शाकिब अल हसन और लिटन कुमार को बोर्ड ने छुटटी दी है। मुर्तजा को खोने के बाद बांग्‍लादेश को सैफुद्दीन की सेवाएं भी नहीं मिलेगी। दोनों चोट की वजह से टीम से बाहर हैं।

तैजुल इस्‍लाम को शाकिब की जगह जबकि अनामुल हक को लिटन की जगह टीम में शामिल किया गया है। मुर्तजा की जगह तस्किन अहमद और सैफुद्दीन की जगह फरहाद रजा को मौका दिया गया है।

पढ़ें: विश्व कप फाइनल में विवाद के बाद ओवरथ्रो नियम की समीक्षा कर सकती है MCC

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक तमीम ने कहा, ‘ सीरीज बेहद अहम है। जो टीम के साथ जा रहे हैं उन्‍होंने खुद को कई बार साबित किया है क्‍योंकि उनके पास काफी अनुभव है। ये सीरीज चुनौतीपूर्ण होने वाली है। अपने घर में श्रीलंकाई टीम बेहद मजबूत है। हमने पहले अच्‍छा प्रदर्शन किया है इसलिए कोई कारण नहीं कि इस बार हम ऐसा नहीं कर सकते।’

तमीम बांग्‍लादेश के अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने कहा, ‘ जिन्‍हें मौका मिला है उन खिलाडि़यों से आग्रह करता हूं कि वो मौके को भुनाएं। ये टीम और उनके लिए अच्‍छा होगा।’

सीरीज का पहला वनडे 26 जुलाई को आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

trending this week