India vs Sri Lanka live cricket score IND 109/0 ovrs 20, vs SL Target 265, Match 44
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आज आईसीसी विश्व कप 2019 का अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया के लिए ये मैच बेंच स्ट्रेंथ को परखने का अच्छा मौका है। मुमकिन है कि आज के मैच में कुछ नए चेहरे भारतीय प्लेइंग इलेवन में देखने को मिले।
चोटिल विजय शंकर की जगह टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल को श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए मौका दिया जा सकता है। शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं या फिर मध्य क्रम में भी भी खेल सकते हैं। पिछले मुकाबले से बाहर रहे कुलदीप यादव की आज के मैच में वापसी हो सकती है।
बांग्लादेश पर जीत के बाद शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
श्रीलंका टीम के लिए ये जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करने का मौका है। हालांकि भारत के खिलाफ श्रीलंका का हालिया रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है लेकिन दिमुथ करुणारत्ने की टीम मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
मैच- भारत बनाम श्रीलंका, 44वां विश्व कप मैच
कहां खेला जाएगा मैच- हेडिंग्ले, लीड्स
मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उडाना, जेफरी वांडरसे, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा। लकमल, जीवन मेंडिस, मिलिंदा सिरिवर्दना
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव कुलदीप यादव, मयंक अग्रवाल