Advertisement

SL vs SA: Dinesh Chandimal की फिफ्टी बेकार, पहले T20I में 28 रन से जीता साउथ अफ्रीका

वनडे सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दमदार शुरुआत की है.

SL vs SA: Dinesh Chandimal की फिफ्टी बेकार, पहले T20I में 28 रन से जीता साउथ अफ्रीका
Updated: September 11, 2021 1:05 PM IST | Edited By: Arun Kumar

श्रीलंका से वनडे सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज की दमदार शुरुआत की है. शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में उसने मेजबान टीम को 28 रन से हरा दिया. श्रीलंका को अफ्रीकी टीम ने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन मेजबान टीम (Dinesh Chandimal) दिनेश चांदीमल (66*) की बेहतरीन फिफ्टी के बावजूद यह मैच हार गई. तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब साउथ अफ्रीका के पास 1-0 की बढ़त है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से एडिन मार्करम की 33 गेंद में 48 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 163 रन बनाए. मार्करम के अलावा रीजा हेनरीक्स (38) और क्विंटन डी कॉक (36) ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद अफ्रीकी टीम ने 13वें ओवर में 87 रन तक 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मार्करम और डेविड मिलर (26 रन) ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. दोनों ने 65 रन की साझेदारी की.

मार्करम ने 33 गेंद की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए, जबकि मिलर ने 15 गेंद की पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2, जबकि दुश्मांता चमीरा, महीश थीक्षना और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने में जूझते दिखे. अविष्का फर्नांडो (11) और चांदीमल ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े लेकिन फर्नांडो के रन आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली गेंद पर भानुका राजपक्षे को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया. महाराज ने चार ओवर में 19 रन खर्च किए.

चांदीमल ने 54 गेंद की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. चमिका करुणारत्ने 22 रन पर नाबाद रहे. महाराज के अलावा ब्योन फोर्टीन, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1-1 विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement