Advertisement

'जाओ और गुजरात की पीट दो', शोएब अख्तर ने बताया क्यों चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स बने चैंपियन

'जाओ और गुजरात की पीट दो', शोएब अख्तर ने बताया क्यों चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स बने चैंपियन

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साफ कर दिया है कि वह चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स खिताब पर कब्जा करे। इसकी वजह भी उन्होंने बताई है।

Updated: May 29, 2022 1:35 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 के फाइनल में हैं। गुजरात पहली ही बार में मोर्चा मारना चाहती है तो राजस्थान की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने 14 में से 10 मकुबबले जीते थे। वहीं संजू सैमसन की टीम के खाते में 9 जीत आई थीं। राजस्थान की टीम 2008 में शेन वॉर्न (Shane Warne) की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। उसके बाद से यह टीम प्लेऑफ से आगे कभी नहीं बढ़ पाई।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से कहा है कि फाइनल मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ पूरी ताकत के साथ उतरना चाहिए। और यह मुकाबला पूर्व कप्तान शेन वॉर्न के लिए जीतना चाहिए।

वॉर्न न सिर्फ राजस्थान की टीम के कप्तान थे, बल्कि मेंटॉर भी थे। इस साल मार्च में दिल का दौरा पड़ने से 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

राजस्थान फ्रैंचाइजी पूरे आईपीएल 2022 के दौरान वॉर्न को 'पहला रॉयल' बताते हुए श्रद्धांजलि दे रही है। टीम में भी फाइनल से पहले यह भावना है कि यह आईपीएल वॉर्न के सम्मान के लिए जीतना चाहिए।

अख्तर ने फाइनल से पहले कहा, 'एक टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। शेन वॉर्न की याद में, मैं चाहता हूं कि राजस्थान मैदान पर उतरे और गुजरात को पीट दे।'

हालांकि अख्तर यह भी मानते हैं कि फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। अख्तर से जब मैच से पहले पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि किस टीम का पलड़ा भारी है तो, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने गुजरात टाइटंस का नाम लिया।

अख्तर ने स्पोर्टसकीड़ा के साथ बातचीत में कहा, 'दिल कहता है कि राजस्थान को शेन वॉर्न के लिए जीतना चाहिए। उन्होंने 14 साल में फाइनल में पहुंचने में बहुत मुसीबतों का सामना किया है। लेकिन जैसाकि मैंने पहले भी कहा, मैं हमेशा चाहता रहा हूं कि नई टीमों को जीतना चाहिए क्योंकि उन्होंने अच्छा खेला है। मैं गुजरात के साथ जाऊंगा।'

गुजरात ने इस साल आईपीएल में हुए दो मुकाबलों में राजस्थान को हराया है। लीग स्टेज में गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। इसके बाद पहले क्वॉलिफायर में भी गुजरात की टीम भारी पड़ी थी।
Advertisement
Advertisement