Pink Ball Test: एकमात्र टेस्ट में Smriti Mandhana और Jhulan Goswami ने दिखाया दम, कप्तान Mithali Raj ने की तारीफ
बारिश के कारण हमने कई ओवर गंवाए फिर भी हमने परिणाम लाने की कोशिश की: Mithali Raj
भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रविवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की तारीफ की. मिताली ने कहा, स्मृति बहुत प्रभावशाली रही हैं. मैं वनडे मैचों में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष से भी प्रभावित थी. मुझे यकीन है कि हरमनप्रीत टी20 में मैदान में उतरेंगी.
उन्होंने आगे कहा कि 38 वर्षीय झूलन ने यह भी दिखाया कि वह इतने लंबे समय तक अपने देश से सर्वश्रेष्ठ क्यों रही हैं. झूलन इतने सालों से हमेशा हमारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर रही हैं और हमें यह देखने को मिला कि वह सर्वश्रेष्ठ क्यों थीं. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर और मेघना सिंह को झूलन के साथ मौका दिया गया ताकि वे बहुत कुछ सीख सकें.
मिताली ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार और विकेट मिलते तो मेहमान टीम कुछ और ओवर करने की कोशिश करती। मैच 36/2 पर ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ. बारिश के कारण हमने कई ओवर गंवाए फिर भी हमने परिणाम लाने की कोशिश की. कुल मिलाकर टीम ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया.'
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, 'अगर मौसम साथ देता तो चार दिन में भी नतीजा निकल आता. भारतीय टीम काफी बढ़िया खेली और हमें बैकफुट में पहुंचा दिया था, लेकिन हमने वापसी की.
COMMENTS